कानिया में स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली ।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानिया में निर्वाचन विभाग के तहत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई! प्रधानाचार्य मंजू कुमारी मीणा एवं सुपरवाइजर लोकेश कुमार खेतावत ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया , रैली गांव के मुख्य मार्ग से होते हुए पुन विद्यालय परिसर पहुंची साथ ही प्रधानाचार्य द्वारा 100% मतदान के लिए आह्वान किया गया! सुपरवाइजर लोकेश कुमार खेतावत ने अपने सारे काम छोड़कर पहले मतदान करने की शपथ दिलाई गई एवं लोकतंत्र के पर्व को शत प्रतिशत मतदान करके मनाने का आह्वान किया गय। इस दौरान बूथ लेवल ऑफिसर देवपाल शर्मा, जमनालाल, शिवराज गुर्जर आदि मौजूद थे।