* ग्राम आमली को पुनः बनेड़ा तहसील में नहीं जोड़ा गया तो आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 का ग्रामवासियों द्वारा किया जाएगा पूर्ण से बहिष्कार।
* प्रशासन को सचेत करते हुए कलेक्टर व निर्वाचन अधिकारी के नाम दिया ज्ञापन।
बनेड़ा -✍️परमेश्वर दमामी
राजस्थान सरकार द्वारा नये जिले बनाने के बाद से ही लगातार सीमांकन को लेकर जगह – जगह लोगों का विरोध देखने को मिल रहा है । भीलवाड़ा को दो भागों में बांटकर शाहपुरा नया जिला बनाया गया मगर इसके सीमांकन को लेकर काफी जगहों पर विरोध देखने को मिला मंगलवार को बनेड़ा तहसील के आमली गांव के ग्रामीणों ने भी उपखण्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर व मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी नेहा छीपा को ज्ञापन दिया। जिसमें बताया गया कि आमली गांव तहसील बनेडा में था जिसको बनेडा से हटाकर तहसील भीलवाडा, पंचायत समिति सुवाणा पुलिस थाना मांडल कर दिया गया जो आमली से 25 से 30 किलो मीटर दूर है जबकी बनेडा से आमली मात्र 2 किलो मीटर दूर है इससे समस्त ग्रामवासीयों को परेशानियों का सामना करना पडेगा।आमली ग्राम को बनेड़ा तहसील में रखने से समपूर्ण ग्राम वासी द्वारा ये निर्णय लिया गया कि ग्राम आमली को ग्राम पंचायत बनेडा में जोड़कर तहसील कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय पुलिस थाना व अन्य राजकीय कार्यालय बनेडा ही रखा जाये . ताकी ग्राम आमली की जनता को इतने दुर भटकना नही पडे । ग्राम आमली को 25 नवम्बर 2023 को आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बनेडा तहसील में रखने की मांग की । वहीं ज्ञापन में बताया कि मांग नहीं माने जाने पर समस्त ग्रामवासीयों द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ज्ञापन सौंपते समय भाजपा जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी लाल सोनी , नारायण गुर्जर, प्रकाश गुर्जर,किशन माली, महेंद्र सुथार, बंशी लाल जांगिड़, देवेन्द्र सुवालका, महावीर सुथार, नारायण भोपा, भंवर जी गुर्जर ,संजय सुथार, पप्पू सुथार, राजु सुथार,किशन सुथार, मिश्री लाल,सम्पत गुर्जर,लाला गाडरी, धनराज गाडरी, कमलेश माली,उदय लाल गुर्जर, लादु माली,रतन बैरवा , देवकिशन गुर्जर,दुदाराम भील,दिनेश गुर्जर, नारायण गुर्जर, देवराज गुर्जर, रामस्वरूप माली, जगदीश सुथार, सुरेश सुवालका, वार्डपंच शांति देवी,भैरुमाली सहित सैकड़ों की तादात में ग्रामीणजन उपस्थित होकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।