*चिंकी मिंकी आ रही है भीलवाड़ा*
*रंगरात्री में मचेगी चिंकी व मिंकी के साथ गरबा की धूम*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शहर में नवरात्र में जगह जगह पांडालों में मातारानी के सामने गरबा खेले गए। शाम पड़ते ही रंग बिरंगे वस्त्र पहने महिलाए व युवा हाथ मे डांडिया लेकर अपने घरों से गरबा खेलने गरबा स्थल पर पहुँचे। ऐसे में नवरात्र पर्व के बाद एक बार फिर जनता की बेहद मांग पर दीपावली पर्व से पहले शहर में हलेड रोड स्थित एक निजी रिसोर्ट एक निजी बेकरी के तत्वावधान में आगामी *25 से 27 अक्टूबर* को शाम 7 बजे से *गायककार मनीष सोनी व वंदना* की स्वर लहरियों से रंगारंग प्रस्तुतियां रहेगी साथ ही 27 तारीख को विशेष कार्यक्रम के तहत *टीवी सीरियल कपिल शर्मा शो फेम हास्य कलाकार चिंकी व मिंकी* की धमाकेदार प्रस्तुति रहेगी ।