*विद्या भारती अखिल भारतीय तैराकी प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मंदिर शाहपुरा को जनरल चैंपियनशिप*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता जो कि दिनांक 26-10-2023 से 29-10-2023 तक बैंगलौर (कनार्टक) में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर शाहपुरा ने राजस्थान क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर जनरल चैंपियनशिप प्राप्त कर विद्यालय का अखिल भारतीय स्तर पर गौरव बढ़ाया भीलवाड़ा विद्या भारती जिला खेलकूद प्रमुख अशोक शर्मा ने बताया की इस प्रतियोगिता में रिद्धम गौड़ 2 गोल्ड , 2 सिल्वर , राजवीर दहिया 1 गोल्ड , 1 ,सिल्वर , 2 ब्रॉन्ज, मयंक टेपन 1 गोल्ड , 1 सिल्वर ,,1 ब्रॉन्ज , कृष्णा चांवला 1 गोल्ड , 3, सिल्वर , उज्ज्वल आचार्य 3 सिल्वर , 1 ब्रॉन्ज, रोहित आचार्य 2 सिल्वर , 1 ब्रॉन्ज अभिषेक शर्मा 1 सिल्वर, हेमन्त मीणा 1 सिल्वर ,पराग उपाध्याय 1 सिल्वर, अरनव तिवारी 1 सिल्वर, तनीषा आचार्य 1 ब्रॉन्ज, रेयान मोहम्मद 1 ब्रॉन्ज,नारायण गुर्जर 1 सिल्वर, किरण आचार्य 1 सिल्वर , 1 ब्रॉन्ज,अविका शर्मा 2 ब्रॉन्ज , नैतिक सेन 1 सिल्वर , 3 ब्रॉन्ज ,रेणुका कोली 2 सिल्वर , 1 ब्रॉन्ज, माया खटीक 1 ब्रॉन्ज मेडल जीते| टीम के चैम्पियनशिप प्राप्त कर शाहपुरा पहुंचने पर विधालय प्रबंध समिति अध्यक्ष कन्हैया लाल वर्मा, सदस्य हनुमान धाकड़, प्रधानाचार्य दुर्गा लाल जांगिड़, आचार्या मीना शर्मा ने सभी खिलाड़ियों व टीम प्रभारी अशोक शर्मा, राजेन्द्र मीणा व सीमा कुमारी शर्मा को माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर, उदघोष लगाकर भव्य स्वागत किया|