हुरडा विधालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वीप कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया l इस दौरान प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा की अगुवाई में छात्र-छात्राओं द्वारा मतदान जागरूकता के लिए रैली का आयोजन किया गया l प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग द्वारा मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई गईl स्वीप कार्यक्रम के दौरान एनएसएस प्रभारी व्याख्याता वीरेंद्र कुमार टेलर ने मतदान जागरूकता के लिए समस्त मतदाता मतदान करें साथ ही पोस्टर विमोचन किया गयाl प्रधानाचार्य नंदकिशोर शर्मा ने समस्त छात्र-छात्राओं को अपने परिवार के समस्त वयस्क मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने का संदेश दियाl इस दौरान विद्यालय स्टाफ व्याख्याता श्रीकांत व्यास, हिम्मत सिंह राठौड़, महादेव,बृजेश कुमार, कैलाश व्यास,कृष्णा चौधरी,रेखा पारीक, शीला मौर्य,राजेंद्र पालीवाल, अरविंद ओझा, मलखान सिंह, देवदत्त पारीक, गुलनाज बानो आदि उपस्थित रहेl