दीपावली नजदीक आते ही घर आंगन में सफाई अभियान शुरू।
महावीर वैष्णव
महुआ कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण दीपावली नजदीक आते ही अपने घर आंगन की सफाई में जुट गए हैं।कस्बेवासी अपने घरों व प्रतिष्ठानों की साफ सफाई कर उनके रंगरोगन कर घरों को चमका रहे है।महिलाएं कच्चे घरों को पीली मिट्टी से लीप कर सुंदर बना रही हैं।कई पक्के मकानों पर रंगाई में का काम चल रहा हैं।