*नामांकन की जांच*
*एक नामांकन निरस्त*
शाहपुरा-
शाहपुरा-बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर 6 नवम्बर तक रिटर्निंग अधिकारी पुनीत कुमार गेलडा को प्राप्त हुए 12 नामांकनों की मंगलवार को जांच की गई नामांकन के खामी पाई जाने को लेकर 12 में से एक नामांकन खारिज किया गया।
यह जानकारी देते हुए ने रिटर्निंग अधिकारी गेलडा ने बताया कि आज दिनांक 07.11.2023
को शाहपुरा (अ0जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अभ्यर्थियों की उपस्थिति में नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा प्रातः
11:00 बजे से प्रारम्भ हुई। जिसमें कुल प्राप्त 12 नाम निर्देशन पत्रों में से 11 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र स्वीकार
किए गए।
भागचन्द खटीक पिता मदन लाल खटीक ने अपना नाम निर्दशन पत्र आम आदमी पार्टी से प्रस्तुत किया । आम
आदमी पार्टी से प्राप्त प्ररूप ‘क’ व ‘ख’ में प्रतिस्थानी उम्मीदवार होने एवं मुख्य उम्मीदवार पूरन मल खटीक का
नाम निर्देशन पत्र स्वीकार हाने से प्रतिस्थानी उम्मीदवार भागचन्द खटीक का नाम निर्देशन पत्र अस्वीकार किया
गया ।
इस तरह निर्वाचन क्षेत्र शाहपुरा में 11 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किए गए।