*कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र रेगर ने धनोपमाताजी से लिया आशीर्वाद*
*प्रचार प्रसार का किया शुभारम्भ*
शाहपुरा- शाहपुरा-बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रेगर ने धनोप माताजी के दर्शन कर आशीर्वाद लेते हुए धनोपमाताजी से अपना चुनाव प्रचार शुरू किया।
इस मौके पर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार बैरवा, नमन ओझा, पार्षद रमेश सेन, धनोप पूर्व सरपंच गोपाल बलाई, फुलिया कला पूर्व सरपंच किशन गोदारा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जेपी जाट, शिवराज गुर्जर ,भोमा गुर्जर, ऋषिराज सिरोठा, रामनिवास प्रजापत, लादू कीर, राम प्रसाद लोहार सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी रेगर को साफा बंधवाकर स्वागत, सम्मान किया और अग्रिम जीत की बधाई दी।