खैराड़ क्षेत्र के दल सिंह जी का खेड़ा में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
उद्घाटन मैच महुआ टीम ने जीता
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ खैराड़ क्षैत्र के दल सिंह जी का खेड़ा गांव में मंगलवार को राजपूताना क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मांगटला सरपंच गणेश बलाई के मुख्य आतिथ्य में हुआ।प्रतियोगिता के व्यवस्थापक राम सिंह कच्छावा रावणा राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सात दिवसीय प्रतियोगिता समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में लगभग 20 टीम में भाग लेगी। प्रत्येक दिन तीन मैच आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक मैच 10-10 आवर का होगा। प्रत्येक मैच में विजेता व उप विजेता रही टीम को ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक टीम में मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ी को ट्रॉफी दी जाएगी। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में विजेता टीम को ₹11000 एवं ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया जाएगा एवं उपविजेता टीम को5100 रुपए एवं ट्रॉफी दी जाएगी।क्रिकेट प्रेमी रमेश योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन मैच महुआ व खेराडिया की टीम के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच में खेराडिया टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। उद्घाटन मैच में महुआ टीम ने 94 रन बनाकर 17 रन से विजेता रही।प्रतियोगिता के दौरान खेल प्रेमी सोराज सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेल को खेल कर जीवन में जीत से ज्यादा हार से सीख कर जीवन में आने वाली समस्याओं का सामना कर जीवन जीने का संदेश दिया।प्रतियोगिता के दौरान सत्यनारायण सिंह राजपूत, भंवर सिंह राजपूत, नगजीराम सिंह कच्छावा रावणा राजपूत, सुरेश सिंह रावणा राजपूत, चंद्रवीर सिंह राजपूत, लालाराम भील,शंकर लाल प्रजापत, कालू लाल माली, शंकर लाल बलाई, बलवीर सिंह राजपूत, भेरू सिंह राजपूत, प्रकाश गुर्जर इत्यादि सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद रहे।