पीएम मोदी को मुस्लिम विरोधी बताने वाले लोग क्रिकेटर मोहम्मद शमी की फोटो से सबक लें।
=============
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक महत्वपूर्ण फोटो पोस्ट किया है। यह फोटो भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शामी के साथ का है। 19 नवंबर को जब भारत की क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया वल्र्ड कप का फाइनल मैच हार गई थी, तब मैच के बाद रात को ही पीएम मोदी अहमदाबाद में भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाडिय़ों की आंखों में आंसू थे। ऐसे में पीएम मोदी ने सभी क्रिकेटरों की हौसला अफजाई की। पीएम के सामने आंसू तो कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, बुमराह जैसे क्रिकेटरों ने भी बहाए, लेकिन पीएम मोदी ने मोहम्मद शमी को गले लगाने और पुचकारने वाला ही फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। यह फोटो उन लोगों के लिए सबक हैं जो मोदी को मुस्लिम विरोधी बताते हैं। मोदी चाहते तो रोहित शर्मा, विराट कोहली के आंसू वाला फोटो भी पोस्ट कर सकते थे, लेकिन मोदी ने देश को यह बताया कि उनकी नजर में सब बराबर है। भारत की हार होती है तो देशभक्त मुसलमान की आंख में से भी आंसू टपकते हैं और इन आंसुओं को साफ करने का काम नरेंद्र मोदी करते हैं। पीएम मोदी की शमी के साथ्ज्ञ फोटो यह बताती है कि संकट के समय देश का हर नागरिक एकजुट हैं। जो लोग मोदी को मुस्लिम विरोधी बताते हैं उन्हें यह समझना चाहिए कि वक्त आने पर मोदी सबसे पहले देशभक्त मुसलमानों को गले लगाते हैं। मोदी गत दस वर्षों से प्रधानमंत्री के पद पर हैं। मोदी ने पीएम रहते हुए ऐसा कोई काम नहीं किया जो मुस्लिम विरोधी हो। देश के जिन 80 करोड़ गरीब व्यक्तियों को पांच किलो अनाज मुफ्त दिया जा रहा है, उस में मुसलमान भी शामिल हैं। मोदी ने मुसलमानों की तरक्की के लिए अलग से अनेक योजनाएं बनाई है। मुस्लिम महिलाओं को राहत देने के लिए तीन तलाक जैसी कुप्रथा पर कानून बनाया गया। मुस्लिम महिलाएं बिना पुरुष के हज यात्रा पर जा सके इसके लिए भी पहल की गई।