गंगापुर में चुनाव शुद्धि अभियान का शुभारंभ
गंगापुर। (दिनेश लक्षकार)
आगामी 25 नवंबर को राज्य मे होने वाले विधान सभा चुनावों के लिए अणुव्रत समिति गंगापुर ने चुनाव शुद्धी अभियान प्रारंभ किया है। इसके अंतर्गत विधान सभा क्षेत्र के विभिन स्थानों पर मतदाता जागृति पत्रक लगाने का कार्य प्रारंभ किया गया है।जिसमें समिति आम मतदाताओं से यह आह्वान करती है कि वह चुनावो में पूर्ण जागरूकता का परिचय देकर सही ईमानदार व चरित्र संपन्न उम्मीदवारों का चयन करें। जिससे प्रदेश का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा।अपने इस अभियान की शुरुआत स्थानीय शोभा लाल लक्ष्मी लाल पेट्रोल पंप पर पत्रक लगाकर की गई। तथा वहां उपस्थित लोगों से उचित उम्मीदवार के चयन की अपील की गई ।इस अवसर पर अणुव्रत प्रवक्ता रमेश हिरण अणुव्रत समिति अध्यक्षा प्रीति रांका मंत्री सपना लोढ़ा सरोज भंडारी भावना गेलड़ा रेखा नौलखा ऐश्वर्या मेहता अंजना रांका प्रीत नौलखा सभी ने पत्रक वितरण में अपनी सहभागिता व्यक्त की। इस अवसर पर पेट्रोल पंप संचालक नवरत्न हिरण ने भी इस अभियान में अपना समर्थन करते हुए कहा कि हमें योग्य ईमानदार और चरित्र व्यक्ति को अपना वोट देना चाहिए 25 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान की अपील की।