*इस बार कम भ्रष्ट को नहीं श्रेष्ठ को चुनने का चुनाव*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
निर्दलीय अशोक कोठारी के जनसंपर्क कार्यक्रम में नगर विकास न्यास अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड ने कहा कि हर बार अधिक भ्रष्टों में से कम भ्रष्ट को चुनने का होता है । किंतु इस बार अशोक कोठारी के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रत्याशी उपलब्ध है, इस कारण इस बार का चुनाव सर्वश्रेष्ठ को चुनने का चुनाव है।
अशोक कोठारी ने मलोला चौराहा, गायत्री नगर, बालाजी का खेड़ा, कुडोस किड्स स्कूल के पास, चित्तौड़ रोड इंडस्ट्रियल एरिया, ग्रोथ सेंटर स्वरूपगंज इंडस्ट्रियल एरिया, पुलिस लाइन स्थित शिव मंदिर, संगम स्कूल के आसपास का क्षेत्र, गाडरी खेड़ा, गांधीनगर, शारदा चौराहा, हरिओम नगर, शारदा कॉलोनी आदि स्थानों पर जनसंपर्क कर स्थानीय जनता से समर्थन देने की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड, बाबू लाल टांक, सुनील जागेटिया, भगवान सिंह चौहान, कैलाश जीनगर, सुरेन्द्र बोहरा, करुण जैन, अतुल शर्मा, अलोक शर्मा, मनीष शाह, प्रशांत परमार, संजय जैन, कांतिलाल जैन, कन्हैयालाल स्वर्णकार, तेजमल शर्मा, बहादुर सिंह, भगवती लाल तेली, गोवर्धन कटार, भारत सिंह, सोनू, शिव, हंसराज यादव, बनवारी लाल, अभय सिंह, राजेंद्र पोखरणा, नानूराम माली, भंवरलाल माली, राजेश बालर, दिनेश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, राधेश्याम सोनी, कैलाश तांतेड़, भंवर माली, मुकेश सेन, जितेंद्र सिंह, उमराव जैन आदि कार्यकर्ता साथ में महिला, पुरुष व युवा उपस्थित थे।