देवउठनी एकादशी के साथ ही मांगलिक कार्य से शुरू।
महावीर वैष्णव
महुआ कार्तिक एकादशी पर गुरुवार से ही पंच तीर्थ स्नान शुरू होगे।एकादशी पर मेवाड़ गंगा के नाम से ख्यात त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालु पुण्य स्नान करने पहुचेंगे।इस अवसर पर संगम तट पर स्थित प्राचीन शिवालय की पूजा अर्चना,जाप, हवन एवं भजन कीर्तन किए जाएंगे।महिलाए वृत उपवास कर आवले ,पीपल, कल्पवृक्ष तुलसी इत्यादि वृक्षों के समीप एकादशी महात्म्य की कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ लेगी।देवउठनी एकादशी के साथ ही क्षेत्र में मांगलिक कार्य भी शुरू हो जायेगे।वही छोटी दीपावली पर गुरुवार को घरों के बाहर बने गोबर के गोवर्धन भगवान को सुबह पहुंचाया जाएगा।गोधुलिक वेला में घरों धार्मिक स्थानों के बाहर दीपक जलाकर खुशहाली की कामना की जाएगी।