*करेड़ा रोड़ पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार हुआ गंभीर घायल*
जानकारी के अनुसार करेड़ा रोड़ पर बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को वहां से गुजर रहे राहगीरो ने तुरंत निजी साधन से करेड़ा पहुंचाया।
घायल की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद भीलवाड़ा जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया
सुत्रो के अनुसार, शंभु पिता लादु भील ढिकोला का निवासी है।
आज युवक किसी कार्य से अपनी बाइक पर जा रहा था , इसी दौरान करेड़ा रोड पर उसकी बाइक को पीछे से आये, किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को गंभीर घायल अवस्था में पहले करेड़ा फिर बाद में जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में युवक का इलाज जारी है।
– हरिओम प्रजापत