सुप्रीम फाउंडेशन द्वारा संस्कृत विधालय के बच्चों को अभ्यास पुस्तकें व स्वेटर प्रदान किये।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम खारी का लाम्बा नयी आबादी राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में बच्चों को अभ्यास पुस्तिका एवं स्वेटर वितरित किये गए| कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों को सुप्रीम फाउंडेशन, जसवंतगढ(नागोर) द्वारा अभ्यास पुस्तिकाएं दी गई एवं विद्यालय परिवार द्वारा सभी विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये गए| विद्यालय में इस दौरान पू्र्व जि.प.सदस्य हनुवंतसिंह राठौड़, उप सरपंच भूपेंद्र सिंह , SMC अध्यक्ष राजूलाल खटीक, रतनसिंह पंवार, मदनलाल भांबी,महेंद्र माली, गोपाल गुर्जर, रामेश्वर माली सहित मौजूद थे| सभी अतिथिगण ने सुप्रीम फाउंडेशन के अध्यक्ष बजरंग लाल तापड़िया के नेक कार्यो के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की व भामाशाह तापडिया के मंगल जीवन की कामना की|