कंटेनर से शराब की बोतलों के साथ 46 बीयर की पेटियां जब्त
भीलवाड़ा
गंगापुर थाना पुलिस ने हरियाणा से गुजरात सप्लाई होने जा रही लाखों रुपए की अंग्रेजी शराब को जब्त करते हुए कंटेनर सहित चालक-खलासी को गिरफ्तार किया है। गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र जैन ने बताया कि थाना क्षेत्र के गुढ़ा गांव में कंटेनर में शराब होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद थाने की टीम गुढ़ा पहुंची। जयपुर नंबर के एक कंटेनर को रोका गया। पूछताछ में ड्राइवर नूह मेवात निवासी साहिल पिता सतत और खलासी हकीम पिता अली हसन निवासी नूह मेवात ने बताया कि वे लकड़ी के गट्टे भरने के लिए आए हुए हैं। कंटेनर की तलाशी में केबिन में सीट के पीछे ऊपर की ओर एक खुफिया चैंबर बना था। चैंबर में अंग्रेजी श शराब की पेटियां मिली। पुलिस ने चैंबर में रखी अंग्रेजी शराब की बोतलों के साथ ही बीयर की 46 पेटियां भी जब्त की है। इस पर पुलिस ने ड्राइवर और खलासी दोनों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में शराब हरियाणा से गुजरात लेकर जाना सामने आया है।