विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा, जिम्मेदार अधिकारी मौन
संवाददाता किशोर परिहार शिवगंज- उपखंड क्षेत्र के पालड़ी एम के नया पेचका गणकेश्वर रोड़ स्थित जर्जर हालत में बिजली के पोल पर लगा ट्रांसफार्मर अनचाहे हादसे को न्यौता दे रहा हैं । दोनों ही पोल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं उन्ही पर ट्रांसपोर्ट रखा हुआ है पोल से सरिए तक बाहर निकल गए हैं लेकिन जिम्मेदारों ने इस पर अभी तक कोई सुद्ध नहीं ली है । शायद विद्युत विभाग के जिम्मेदार सहायक अभियंता एवं पालड़ी एम कनिष्ठ अभियंता किसी अनचाहे हादसे का इंतजार कर रहे हैं । पूर्व पंचायत समिति सदस्य मंगल कुमार मीणा ने बताया कि विभागीय अधिकारियों की लेट लतीफ के चलते समय पर इन्हें नहीं बदला गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है । क्षतिग्रस्त पोल पर लगें ट्रांसफार्मर के आसपास सैकड़ो मवेशी विचरण करते एवं पास ही बने अवाडे में पानी पीने आते रहते हैं और इसी रास्ते पर कहीं बड़े देव स्थान भी है साथ ही कृषि कुएं पर लोगों का अधिकतम संख्या में आवागमन रहता है ऐसे में इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण करने के साथ ट्रांसपोर्ट के आसपास लोहे की जाली की व्यवस्था की जाए ताकि मवेशी उनके नीचे से नहीं गुजरे, पहले भी ट्रांसफार्मर के नीचे से गुजरने के कारण मवेशी करंट लगने से कॉल का ग्रास हो चुके हैं । जिम्मेदार विद्युत विभाग के अधिकारियों ने सीधे शब्दों में कहो तो पूर्ण रूप से चुप्पी सादे रखी है आखिरकार समझ नहीं आ रहा कि इतनी बड़ी लापरवाही के चलते हुए भी इस और विभाग का ध्यान क्यों नहीं जा रहा है । बात अगर विद्युत विभाग के कार्य की करें तो गांव ही नहीं शहरों में भी स्थिति बद से बद्तर नजर आ रही है । जहां विद्युत लाइनों पर झूलते वृक्षो की टहनियां, विद्युत पोल पर लिपटी वृक्षों की बेल, शायद जिम्मेदार अधिकारी अपने कार्यालय से बाहर निकलने को तैयार ही नहीं ।