पालिका अधिकारी की अनदेखी एवं ठेकेदार की लापरवाही से कॉलोनी वासी परेशान
सड़क निर्माण को छोड़ा आधा अधूरा, आवागमन में लोगों को हो रही परेशानी
आखिरकार पालिका के जिम्मेदार अधिकारी ठेकेदार पर क्यों है मेहरबान
संवाददाता(किशोर परिहार)शिवगंज- नगर पालिका क्षेत्र मैं देखा जा रहा है कि पालिका के द्वारा ठेकेदारों को टेंडर प्रक्रिया के दौरान टेंडर तो दे दिए जाते हैं लेकिन ठेकेदारों की हठधर्मिता एवं पालिका अधिकारियों की अनदेखी के चलते वह कार्य समय रहते पूरा नहीं हो पता है । जिसके चलते शहर वासियों को काफी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन पालिका की जिम्मेदार अधिकारियों के कानों के नीचे जूं तक नहीं रेंगती है । अब इसे ठेकेदारों पर मेहरबानी कहो या फिर अधिकारियों की तानाशाही कहों। पालिका के वार्ड संख्या 19 के पार्षद अल्पेश माली ने शुक्रवार की सुबह नगरपालिका पहुंच अधिशाषी अधिकारी के नाम कनिष्ठ अभियंता को ज्ञापन सौंप अवगत करवाया कि श्रीजी कॉलोनी के अंदर डामरीकरण सड़क निर्माण के नाम पर कई समय पहले मिट्टी डाल दी गई थी लेकिन आज दिन तक उस पर डामरीकरण नहीं किया गया है जिसके चलते कॉलोनी वासियों को आवागमन में काफी ज्यादा परेशानी हो रही है । पार्षद माली ने बताया कि मेरे द्वारा कई बार लिखित एवं मौखिक रूप में भी इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है अगर पालिका प्रशासन द्वारा 7 दिन के अंदर दामिनीकरण का कार्य प्रारंभ नहीं करवाया जाता है तो मजबूरन मेरे वार्ड वासियों को नगर पालिका के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठना पड़ेगा । जिसकी तमाम जवाबदारी पालिका प्रशासन की रहेगी ।