मानवाधिकार दिवस पर बनेड़ा में अपना संस्थान के बैनरतले एक थाली भोजन अभियान के तहत सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया गया कि कभी भी नाश्ते व भोजन में झूठा नहीं छोड़ेंगे।
बनेड़ा – 10 दिसंबर परमेश्वर दमामी
अपना संस्थान के तहसील अध्यक्ष मुरली मनोहर व्यास ने बताया कि संस्थान के सेवाश्रम कार्यक्रम के अंतर्गत आज , रविवार* को श्रवण व संपत माली (सरपंच) के कुएं के बाहर स्थित पशुओं के पानी पीने की पो की सफाई की गई। पहले पो को खाली कर मलवा व काई को खुरच कर, एसिड से साफ कर, पानी से धोकर, काली की पुताई की गई। मानवाधिकार दिवस पर एक थाली भोजन अभियान के तहत सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया गया कि कभी भी नाश्ते में भोजन झूठा नहीं छोड़ेंगे। इस अभियान की सदस्यता ग्रहण कराई। अब तक 150,000 सदस्य बन चुके हैं। इस पूनित कार्य में मुरली मनोहर व्यास, शांतिलाल धावा, सोहनलाल बेरवा, श्रवण जी माली, रमेश चंद्र कोली, उमेश चंद्र छिपा, भेरूलाल लक्षकार, भेरुलाल गुर्जर ,प्रभाकर जी पाटोदिया, सुंदर सिंह चौहान, नारायण लाल सोपरिया, सीता देवी सोपरिया, मनीष माली, विजय कुमार नुवाल, दिनेश कुमार सेनी, बालकृष्ण जी सोडाणी, सत्यनारायण शर्मा, नीरज जैन, संपत माली (सरपंच बनेड़ा), सत्यनारायण सोपरिया आदि ने सहयोग किया।