*प्रदेश में कल नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह*
*सुबह 11.15 बजे* अल्बर्ट हॉल पर होगा शपथ ग्रहण समारोह,
जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने की विशेष व्यवस्थाएं,
14 दिसंबर को सुबह 7 बजे से इस प्रकार रहेगी व्यवस्था,
रामनिवास बाग के अंदर संचालित होने वाला यातायात रहेगा बंद,
कार्यक्रम में आने वाले वाहन होंगे पार्क,
महाराजा कॉलेज, महारानी, गोखले होस्टल ग्राउंड पार्किंग,
रामनिवास बाग के अंदर भूमिगत पार्किंग और रविन्द्र मंच के सामने होंगे वाहन पार्क,
इस दौरान कई रास्ते किए जा सकते हैं डायवर्ट
*जयपुर.. CM भजनलाल शर्मा के शपथ ग्रहण में आएंगे 6 राज्यों के मुख्यमंत्री..!!*
योगी आदित्यनाथ, हिमंता बिस्वा आएंगे जयपुर। छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री भी आएंगे जयपुर। गोवा व हरियाणा के CM भी आएंगे जयपुर। कई केंद्रीय मंत्रियों को भी किया गया है आमंत्रित
*प्रदेश के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित राजकीय अतिथि*