*_संसद की सुरक्षा और होगी कड़ी, विजिटर पास पर तत्काल प्रभाव से रोक_*
नईदिल्ली। संसद की सुरक्षा व्यवस्था में चूक के बाद अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था की नए सिरे से समीक्षा की जाएगी और उसी के अनुरूप इंतजाम किया जाएगा। विजिटर पास बनाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंत्रियों एवं सांसदों के सहायकों के प्रवेश पर भी रोक लगाने पर विचार किया जा रहा है।
इस बीच, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गृह मंत्रालय के विशेष सचिव को पत्र लिखकर घटना की विस्तृत समीक्षा के साथ-साथ सुरक्षा प्रबंधों को और सख्त करने का निर्देश दिया है। किसे प्रवेश देना है किसे नहीं। सूचना है कि अब प्रवेश द्वार पर ही पूरे शरीर की जांच के लिए स्कैनर लगाया जाएगा। साथ ही नए संसद भवन में अलग-अलग गेट से प्रवेश की व्यवस्था होगी।
सर्वदलीय बैठक में उठा सुरक्षा चूक का मुद्दा
घटना के बाद सदस्यों ने सदन में भी मामला उठाया। उसके बाद शाम स्पीकर की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक में सुरक्षा में चूक पर चिंता जताई गई एवं उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई। सभी दलों के प्रतिनिधियों का कहना था कि संसद की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई। स्पीकर ओम बिरला ने घटना की प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए सदस्यों को आश्वस्त किया कि अंतिम जांच रिपोर्ट आने पर सबको बताया जाएगा।