*शाहपुरा से भीलवाड़ा की ओर तेज गति से जा रहा ट्रोला सरदार नगर के पास पलटा*
*द वॉयस ऑफ राजस्थान न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी**
सरदार नगर निकटवर्ती कान्हा रिसोर्ट के पास अभी -अभी एक भयानक एक्सीडेंट हुआ जिसमें चार जने घायल हो गये ।108 पायलेट मुर्शीद खान ने बताया की बताया की सरदार नगर के निकट शाहपुरा से भीलवाड़ा की ओर जा रहा एक ट्रोला तेज गति से होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार बलवीर पिता ब्रह्मा मीणा उम्र 40वर्ष, रघुवीर पिता ब्रह्मा मीणा उम्र 42 , सोहनलाल पिता हरनाथ मीणा उम्र 35 तथा प्रधान मीणा लुहारी कलां जहाजपुर गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें राहगीरों की सुचना पर बनेड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 की माध्यम से बनेड़ा अस्पताल पहुंचाया जहां दो की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण भीलवाड़ा रैफर करना पड़ा ।वहीं ट्रोले में भरा सामान भी सड़क पर बिखर गया।