प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में 39 मरीजों ने इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री शुभम सेवा संस्थान व सहयोगी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में स्वर्गीय श्री ताराचंद कछारा,बिजयनगरवालों की पुण्य स्मृति में प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ। संस्थान के मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि इस शिविर का शुभारंभ विजयनगर के श्रीमती पारस देवी कछारा परिवार के लादूलाल तेजमल तरुण नवनीत वरुण शालीन तथा समस्त कछारा द्वारा किया गया। शिविर में 39 मरीज ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया । शिविर में घुटनों का कमर का गर्दन का दर्द डायबिटीज ब्लड प्रेशर कब्ज मोटापा जैसी जटिल बीमारियों का इलाज 4 दिन तक डॉक्टर पार्थिव जोशी प्राकृतिक चिकित्सक एवं योग थैरेपिस्ट अर्चना जोशी द्वारा किय जाएगा। शिविर 20 दिसंबर तक चलेगा। संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल ने इस चिकित्सालय की गतिविधियों के बारे में बताया एवं इस चिकित्सा पद्धति को अपनाने पर जोर दिया तथा मुकेश बिलवाडिया ने कहा कि इस चिकित्सा पद्धति का कोई साइड इफेक्ट नहीं है और सभी को इस पद्धति को अपनाने की प्रेरणा दी । शिविर में हनुमान सोमानी एस,एन,जागेटिया
गोपाल जागेटिया, सुरेश चौधरी, बंशीधर डोसी, नंदलाल तोषनीवाल, इंदर चंद टेलर सहित गणमान्यजन मौजूद थे। अंत में गोपाल जागेटिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।