सरदार नगर में ट्रक से कुचलने से पत्नी की हुई दर्दनाक मौत पति हुआ घायल, ग्रामीणों ने शव रखकर लगाया चार घंटे जाम ,वाहनों की लगी लम्बी कतारें।
बनेड़ा – 17 दिसम्बर परमेश्वर दमामी
बनेड़ा थाना क्षेत्र के भीलवाड़ा-शाहपुरा मार्ग पर स्थित सरदार नगर चौराहे के पास एक ट्रक की टक्कर के बाद टायर तले कुचलने से महिला की मौके पर मौत हो गई थी ।जबकि उसका पति गंभीर घायल हो गया पति का प्राथमिक उपचार करवाया गया। हादसे के बाद ग्रामीणो ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया ओर ग्रामीणों ने शव के साथ ही भीलवाड़ा-शाहपुरा हाइवे पर ही शव को लेकर बैठ गए थें। जिसके बाद बामणिया से लेकर कंकोलिया तक दोनों और एक दो किलोमीटर तक लम्बी वाहनों की कतारें लग गई थी। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों ने मृतक आश्रितों को दस लाख रुपये मुआवजा सहित अन्य मांगों पर अड़ गए थें। शाहपुरा विधायक, एडीएम, एएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता व समझाइश की गई थी। विधायक के मुख्यमंत्री सहायता कोष से मिलने वाली राशि के साथ ही एक लाख रुपये की तात्कालीक घोषणा करने के बाद ग्रामीणों ने दोपहर डेढ़ बजे के बाद सहमति बन गई थी। इसके बाद ही शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार करवाया किया गया ।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बामणिया निवासी राजेंद्र सिंह राजपूत व उनकी पत्नी विष्णु कंवर उम्र 52 बाइक पर कहीं जा रहे थें। सरदार नगर से कुछ दूरी पर ही पीछे से आये 12 चक्के ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी गई। इसके चलते विष्णु कंवर बाइक से उछल कर सड़क पर जा गिरी और ट्रक के टायर तले कुचल गई। वहीं राजेंद्र सिंह सड़क किनारे जा गिरे । हादसे में विष्णु कंवर की मौके पर ही मौत हो गई थी। घायल राजेंद्र सिंह को अस्पताल भिजवा कर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। हादसे की खबर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। वही बनेड़ा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गये थै। ग्रामीणों ने पुलिस को विष्णु कंवर का शव नहीं उठाने दिया और शव के साथ ही हाइवे पर बैठकर जाम लगा दिया। देखते ही देखते-घटना स्थल के दोनों और भीलवाड़ा और शाहपुरा की ओर एक दो किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया था। इसके चलते पुलिस ने बनेड़ा और बामणिया से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया।
पुलिस ने समझाइश के प्रयास किये लेकिन ग्रामीण मृतक आश्रितो को दस लाख रुपए का मुआवजा दिलाने सहित अन्य मांगों पर अड़ गए थें। ओर मामला बढ़ता देखकर शाहपुरा से एडीएम चंदन दुबे एएसपी किशोरी लाल भी मौके पर पहुंच गए थें। शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा भी घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों से समझाइश कर मृतक आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से मिलने वाली राशि के साथ ही एक लाख रुपये तात्कालीक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद ही ग्रामीणों में सहमति बनी थी। विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सहायता राशि के लिए फाइल तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए। इसके बाद ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। वहीं अथक प्रयास के बाद जाम खुलवाते हुए चार घंटे से बाधित यातायात को सुचारु करवाया गया।