भारत संकल्प यात्रा के तहत कंकोलिया व बनेड़ा में शिविर आयोजित
शिविर मे विधायक लाला राम बैरवा ने आमजन को भरोसा दिलाते हुए बताया की आमजन की समस्या समाधान के लिए वो महिने में एक दिन पंचायत समिति में लगाएंगे जनता दरबार
बनेड़ा – 17 दिसम्बर परमेश्वर दमामी
बनेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनेड़ा व कंकोलिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित किए गए ।जिसमें ग्राम पंचायत बनेडा मे लोकसभा सदस्य सुभाष बहेड़िया, विधायक महोदय लालाराम बैरवा,प्रधान महोदया श्री मती मुन्ना कंवर व श्री गोपाल चरण सिंह भाजपा मण्डल अध्यक्ष बनेडा,सरपंच संघ अध्यक्ष व डाबला सरपंच प्रद्युम्न सिंह ,परमेश्वर पारीक भाजपा मण्डल अध्यक्ष रायला ,सम्पत माली सरपंच बनेडा सहित सभी सरपंच गण जिला परिषद सदस्य शंकर जाट व पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे।इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सूश्री नेहा छीपा, विकास अधिकारी हेमाराम बालोटिया,सीडीपीओ मीनाक्षी यादव,सूश्री सरला भाटिया प्रगति प्रसार अधिकारी ,अतिरिक्त विकास अधिकारी गणेश नारायण शर्मा सहित सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गण व ग्राम विकास अधिकारी बनेडा सुभाष गोस्वामी उपस्थित रहे ।विधायक महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। व सभी विभागो से योजनाओ की जानकारी प्राप्त की तथा सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।उन्होने विश्वास दिलाया कि आमजन की समस्याओ को चिन्हित कर समाधान किया जायेगा। साथ ही बताया की हर महीने के द्वितीय सोमवार को पंचायत समिति मे जनता दरबार लगाकर आमजन को राहत प्रदान की जायेगी।विभन्न विभागो की 17 महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रचार प्रसार व लाभार्थियों से संवाद तथा नए आवेदन पत्र तैयार करवाए गए ।इन योजनाओं की जानकारी के लिए मोबाइल रथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा जिसमे माननीय प्रधानमंत्री जी का संदेश व विकसित भारत कार्यक्रम से संबंधित वीडियो से आमजन को विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिली। कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी धीरज शर्मा ने किया व प्रधान प्रतिनिधि श्री विजेंद्र सिंह जी ने सभी का आभार प्रकट किया।