*विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष से की मुलाकात*
शाहपुरा- शाहपुरा विप्र सेना का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष सुनील तिवाड़ी से जयपुर में मुलाकात की औऱ कार्यकर्ताओं ने तिवाड़ी को अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के पवित्र श्रीरामनिवासधाम की तस्वीर भेंट की।
विप्र सेना जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र प्रताप पारिक एवं युवा जिलाध्यक्ष शशांक शुक्ला ने समस्त विप्र सेना जिला शाहपुरा की विगत गतिविधियों से तिवाड़ी को अवगत करवाते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
तिवाड़ी ने भी संगठन को मजबूत बनाने को लेकर कार्यकर्ताओ से संगठित रहने, जागरूक व सेवा भाव से समाज एवं लोगों की सेवा में तत्पर रहने का आव्हान किया।