ब्राह्मणों का अपमान करने वाला कभी सुख नहीं पाता है। = श्री रसिक जी महाराज।
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शास्त्रीनगर कोलोनी में चल रही श्री मद्भभागवत कथा में कथा वाचक श्री रसिक जी महाराज ने कहा कि ब्राह्मणों का अपमान करने वाला कभी सुख नहीं पाता है। राधा रानी धर्म प्रचार मंडल द्वारा शास्त्री नगर कॉलोनी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस पर कथा वाचक रसिक जी महाराज ने बताया कि ब्राह्मणों का अपमान करने वाला कभी सुख नही पाता ,ब्राह्मणों की पूजा करने वाला जीवन में हर प्रकार सुख पाता, सती चरित्र ध्रुव चरित्र और पहलाद चरित्र गज ग्रह की कथा के बारे में श्रवण कराया गया कि भगवान का भजन ही एक हमको भवसागर से पार कर सकता है जिस प्रकार से गजराज ने भगवान को आदर भाव से पुकारा भगवान ने आकर के गजराज की रक्षा की यदि अपने भावों को भगवान के सामने रखें तो भगवान हमारी भी रक्षा करेंगे शाम के समय आरती से पूर्व समुद्र मंथन और वामन भगवान की सुंदर छवि का दर्शन हुआ समस्त शास्त्री नगर कॉलोनी निवासियों ने धूमधाम से बामन भगवान का जन्म महोत्सव मनाया। इस दौरान सैकड़ों भक्त श्रद्धालु मौजूद थे। सोमवार को कृष्ण जन्म महोत्सव धूम धाम से मनाया जायेगा।