*बनेड़ा पंचायत समिति के उपचुनाव में शक्ति सिंह को प्रभारी व व्यास को संयोजक मनोनीत किया
बनेड़ा- 18दिसम्बर परमेश्वर दमामी
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के निर्देशानुसार बनेड़ा पंचायत समिति सदस्य उपचुनाव के समन्वय एवं चुनावी प्रक्रिया हेतू प्रभारी व संयोजक मनोनीत किया गया
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि शक्ति सिंह कालियास को पंचायत समिति सदस्य उप चुनाव का प्रभारी एवं विनोद व्यास शोभागपुरा को संयोजक मनोनीत किया गया