माल का खेड़ा विद्यालय में जर्सी पाकर बच्चे बच्चियों के खिले चेहरे।
महावीर वैष्णव
महुआ क्षेत्र के माल का खेड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक में भामाशाह के सहयोग से निर्धन,असहाय,कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को निशुल्क जर्सी वितरण की गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह पूर्व वरिष्ठ शिक्षक भंवरलाल मेहता थे। कार्यक्रम प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि रामलाल मेघवंशी,पूर्व उपसरपंच ओम प्रकाश झंवर रहे। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय शिक्षक कैलाश चन्द्र कराड़ ने किया।स्थानीय शिक्षक गोवर्धन लाल रेगर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार की प्रेरणा से भामाशाह, पूर्व वरिष्ठ शिक्षक भंवरलाल मेहता के द्वारा 60 निधन, आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग, असहाय,जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को निशुल्क जर्सी वितरण की गई। भामाशाह के सहयोग से जर्सी पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले।अब छात्र-छात्राओं को ठंड से निजात मिल जाएगी।कार्यक्रम के दौरान जलींद्री जीएसएस व्यवस्थापक चंद्र प्रकाश बैरागी,शिक्षक दिनेश कुमार मेहता,समाजसेवी सोरज सिंह रावणा राजपूत, मदनलाल सुथार,शिव सिंह तंवर, भंवर सिंह चौहान रावणा राजपूत,स्थानीय शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।