*ठाकुर बाबा वॉलीबाल एकेडमी शाहपुरा से वॉलीबॉल में गुर्जर और धाकड़ का राष्ट्रिय स्तर पर चयन*
*तिरुचापल्ली तमिलनाडु में स्कूल नेशनल 26 से 30 दिसंबर तक शाहपुरा का प्रतिनिधित्व करेगी*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा जिले में
ठाकुर बाबा वॉलीबाल एकेडमी के सचिव व वॉलीबॉल कोच विवेक जोशी ने बताया की कोमल गुर्जर और चीनू धाकड़ का विद्या भारती से वॉलीबॉल राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ जो शाहपुरा से विद्या भारती का प्रतिनिधित्व करेगी ठाकुर बाबा वॉलीबाल एकेडमी जहाजपुर रोड शाहपुरा की शुरुवात जून 2023 से आरंभ हुई और बहुत कम समय में दोनो ने वॉलीबॉल में राष्ट्रीय स्तर तक मुकाम हासिल किया खिलाड़ी सुबह और शाम ठाकुर बाबा वॉलीबाल एकेडमी पर मेहनत करते है। एकेडमी में शाहपुरा के आस पास से कुल 200 लड़के और लड़कियां खेल रहे है जिससे 6 महीने में बहुत ही अच्छी उपलब्धि हुई।एकेडमी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान ने बताया की एकेडमी से मात्र 6 महीने में 2 राष्ट्रीय स्तर पर चयन और 14 वर्ष में प्रिंसी धाकड़ का स्कूल राज्य स्तर पर सिल्वर और 19 वर्ष में पायल नायक का राज्य स्तर पर चयन हुआ और एकेडमी की भावना वर्मा जो जयपुर एकेडमी से खेलती है। एकेडमी के कोषाध्यक्ष राजेश धाकड़ ने बताया की शाहपुरा जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। एकैडमी में नि: शुल्क प्रशिक्षण मिल रहा है इसका योगदान एकैडमी से जुडे सभी सदस्य का है। जिसमें शंकर धाकड़, भंवर लाल धाकड़, महावीर धाकड़, रामस्वरूप धाकड़, सत्यनारायण जी धाकड़, सुरेश धाकड़ , चेतन वैष्णव, मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल ईश्वर जी मीणा, रामेश्वर जी धाकड़, आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य कपिल जी , हिमांशु सुगंधी, राजेन्द्र जांगिड़, जगदीश माली, सत्यनारायण गुर्जर, शिवराज गुर्जर, कैलाश धाकड़, मुकेश धाकड़ ने खुशी जाहिर की।