*गुंजल अध्यक्ष , जाला महासचिव*
—————————
*अजयमेरु प्रेस क्लब के चुनाव सम्पन्न*
अजयमेरु प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र गुंजल अध्यक्ष और वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट सत्यनारायण जाला महासचिव निर्वाचित हुए । श्री गुंजल तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं ।
अध्यक्ष पद पर श्री गुंजल का मुकाबला नवाब हिदायत उल्ला से था । श्री गुंजल को 41 और नवाब हिदायत उल्ला को 32 मत मिले । महासचिव पद पर वर्तमान कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जाला का मुकाबला वर्तमान महासचिव आनन्द कुमार शर्मा से था । श्री जाला को 45 और श्री शर्मा को 29 मत ही मिले ।
उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए राजस्थान पत्रिका के सम्पादक रहे अरविंद मोहन शर्मा और किशनगढ़ के युवा पत्रकार विकास छाबड़ा निर्वाचित हुए । दोनों को क्रमश 46 और 39 मत मिले । उनका मुकाबला जगदीश मूलचंदानी और सतीश कुमार शर्मा से था । श्री मूलचंदानी को 34 और सतीश कुमार शर्मा को 25 मत ही मिले । दोनों को पराजय का सामना करना पड़ा ।
सचिव पद पर गुरजेन्द्र सिंह विर्दी और सीमा संदेश के संवाददाता वचन सिंह रावत से था । श्री विर्दी को 48 और श्री रावत को 26 मत ही मिले । इस प्रकार श्री विर्दी विजयी रहे । कोषाध्यक्ष पद पर सी.पी.कटारिया का मुकाबला वर्तमान सचिव अकलेश जैन से था । श्री कटारिया ने 49 मत मिले और श्री जैन को मात्र 25 मत ही मिले । इस प्रकार श्री कटारिया ने भारी मतों से विजय हासिल की ।
कार्यकारिणी सदस्य के 10 पदों के लिए 13 दावेदारों के बीच मुकाबला था । इनमें संस्थापक महासचिव संतोष गुप्ता सर्वाधिक मतों 59 से विजयी रहे । इनके अलावा सुमन शर्मा ( 54 ) , विजय कुमार हंसराजानी ( 52 ) , अनिल कुमार आईनानी ( 52 ) , रशिका महर्षि ( 51 ) , विक्रम सिंह बेदी ( 51 ) , सुदेश शर्मा ( 48 ) , हरीश वरयानी ( 47 ) , कमल वरयानी ( 45 ) और बसंत भट्ट ( 45 ) विजयी रहे । श्री अब्दुल सलाम कुरेशी ( 40 ) , मुबारक खान ( 28 ) और शौकत अहमद ( 25 ) को पराजय का सामना करना पड़ा ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र गुंजल ने शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी महेशचंद्र शर्मा , सहायक निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ और देवेन्द्र जिरोता के प्रति आभार व्यक्त किया । नवनिर्वाचित कार्यकारिणी 1 जनवरी , 2024 को अपना कार्यभार ग्रहण करेगी । श्री गुंजल ने सभी सदस्यों के प्रति भी आभार व्यक्त किया ।