आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर के तीसरे दिन 150 रोगीयों का हुआ इलाज।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आयुर्वेद विभाग राजस्थान एवं श्री वर्धमान श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन श्रावक संस्था गुलाबपुरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशाल दस दिवसीय अंतरंग क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा में बुधवार को 150 रोगीयों का हुआ उपचार। शिविर प्रभारी डॉ.कैलाश जांगिड़ ने बताया की डॉ.सुनिल कानोडिया एवं डॉ.विनीत जैन की टीम ने बुधवार को 75 अर्श/भंगंदर के मरीजों की जाँच की जिसमें से 13 मरीज ओपरेशन हेतू भर्ती किये गये |कुल 72 मरीज अब तक भर्ती हुए है जिनमें से 42 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया तथा शेष भर्ती मरीजों का कल ऑपरेशन किया जायेगा |सह शिविर प्रभारी डॉ.श्याम सुन्दर स्वर्णकार ने बताया की प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक योगाभ्यास करवाया गया जिसमें 70 लोगों ने भाग लिया | इम्युनिटी पावर बढ़ाने हेतू 373 लोगों ने क्वाथ सेवन किया | बच्चों में इम्युनिटी बढ़ाने हेतू 32 बच्चों को स्वर्णप्राशन भी करवाया गया |बुधवार को शिविर में कुल 150 मरीजों ने उपचार प्राप्त किया |अब तक कुल 560 मरीजों ने लाभ लिया |शिविर में डॉ.हेमलता मीणा ,डॉ.विजय वैष्णव,डॉ.कर्मवीर चुण्डावत,डॉ.सुनील कुमार,डॉ.रामनरेश मीणा,डॉ.राजवीर मीणा की टीम के साथ नर्स /कम्पाउण्डर एवं परिचारकों ने सेवा दी |शिविर में जैन समाज के वीरेन्द्र सिंह संचेती, रतन लाल चोरड़िया, हनुमान सिंह बरड़िया, लक्ष्मी लाल धम्मानी, घेवरचंद श्रीमाल,महावीर चोरड़िया ,संपत सिंह नाहर ,निकेश बरड़िया,चैन सिंह चपलोत ,शम्भूलाल लोढ़ा, निहाल चंद संचेती,प्रदीप चौधरी ,विजय कुमार डांगी ,रामकिशोर चंडक ,राजाराम गाँधी,प्रकाश नाहटा,निर्मल डोसी आदि कार्यकर्ताओं ने सेवाएँ दी |