*गांव गांव मची राम नाम की धूम*
- *प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त पीले चावल देने का कार्यक्रम*
श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र द्वारा अयोध्या में श्री राम लला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त सभी भारतीय जनता को निमंत्रण देने के लिए भेजे गए पीले चावल देने का कार्यक्रम पोसालिया में सम्पन्न हुआ सुबह 8:30 बजे से प्राम्भ हुआ कार्यक्रम के कार्यकर्ता विक्रम चौहान ने बताया कि अक्षत निमंत्रण कार्यक्रम में श्रीमान रामचंद्र जी रावल प्रांत धर्म जागरण संयोजक , शिवजी सुथार , दिनेश जी रावल अशोक जी माली ,भरत जी प्रजापत प्रकाश जी , भरत जी सुथार केराल,रूपाराम जी हिरल ,पुनाराम जी, श्रीमान दिनेश जी बिंदल धर्मेंद्र जी सोनी , प्रताप जी परमार ,अश्विन जी,अनिल जी दत्ता, अर्जुन जी समस्त धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा पोसालिया गांव में जाकर पीले चावल दिए जिसमें सभा को संबोधित करते हुए रामचंद्र जी रावल ने कहा कि वर्षो बाद लाखो बलिदान के फलस्वरूप भगवान श्रीराम मंदिर ने रामजी विराजमान होने जा रहे है कार्यक्रम में गांव के हिम्मत जी सोनी ,युगल किशोर जी ,कमल सिंह जी , करुणाशंकर जी ललित जी त्रिवेदी ,पदमाराम जी ,शंकर जी माली,कमलेश जी चौहान, छगन जी टेलर , भोपाल सिंह जी राव रमेश जी माली ,राजेन्द्र जी मीणा,नैना राम जी ,देवा राम माली,कल्पना माली ,मांगीलाल माली , समस्त जनता ने इसका भरपूर समर्थन करते हुए हजारों की संख्या में लोगों ने इसमें उपस्थिति दी और ऐसा भव्य कार्यक्रम गांव गांव में श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा बड़े उत्सव के रूप में मनाने का भाव जाग्रत हो गया है ! युवायों और मातृशक्ति ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये बड़ा जोश है ।