श्री भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर के सिंधी कोलोनी में चल रही श्री भागवत कथा में गुरुवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।
श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास श्री श्री 1008 श्री दयानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि जिसका आचरण अच्छा है, कर्म अच्छे हैं उसको भागवत प्राप्ति होती हैं। कथा व्यास महाराज श्री ने कथा में बावन भगवान की कथा , भक्त प्रहलाद चरित्र, राम जन्म राम विवाह प्रसंग पर विस्तृत विवेचन किया गया तथा श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कथा व्यास महाराज श्री का हरिप्रसाद प्रजापति परिवार सहित ने सम्मान किया। इस दौरान कथा आयोजक मोहनी देवी, भंवर लाल प्रजापत, सहित सैकड़ों श्रद्धा श्रद्धालु मौजूद थे।