देवरिया पंचायत में भाजपा भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन हुआ।
राजेश शर्मा धनोप। मोनू सुरेश छीपा
शुक्रवार को ग्राम पंचायत देवरिया परिसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन फुलिया कला उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा की अध्यक्षता में कैंप का शुभारंभ किया गया। कैम्प के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को वेन में एल ई डी के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया। शाहपुरा विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों को सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में जानकारी दी।महिलाओं ने विधायक को चंबल का पानी नहीं आने की शिकायत की। महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए गए। सरपंच किस्मत गुर्जर ने ग्राम पंचायत की विभिन्न मांगों का मांगपत्र शाहपुरा विधायक बेरवा को दिया। शुभारंभ के अवसर पर सरस्वती माँ के दीप प्रज्वलित कर छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की पस्तुति दी गईं। शिविर के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष मौजूद रहे। शिविर में शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा,एसडीएम राजकेश मीणा, तहसीलदार बसन्त कुमार पांडे, रसद विभाग से परवर्तनअधिकारी शाहपुरा जगदीश चन्द्र शर्मा,सरपंच किस्मत गुर्जर, कर्नाटक राज्यपाल के ओएसडी शंकर गुर्जर,पंचायत समिति शाहपुरा से कार्यक्रम के सह प्रभारी सूर्यप्रकाश शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी और सभी विभागों से अधिकारी कर्मचारियों सहित ग्रामीण उपस्थित थे।