विधानसभा के चुनाव में ओटाराम जी देवासी के जीतने के बाद ही संकल्प पूरा करके बूट पहने
विधायक ओटाराम देवासी 35800 से ऊपर वोटो से जीतने के बात संकल्प तुड़वाने के लिए बूट पहना कर संकल्प तुड़वाया
संवाददाता अशोक माली शिवगंज
भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल पालड़ी एम के अन्तर्गत पहाड़ी क्षेत्र में कलदरी ग्राम पंचायत के बड़ावेरा गांव के बूथ अध्यक्ष नगा राम देवासी ने दो ढाई महीने पहले संकल्प लिया था कि मां चामुण्डा के भक्त और पूर्व विधायक श्री ओटा राम जी देवासी जब तक नही जीतेंगे तब तक पांवों में जूते नहीं पहनूंगा , ओटाराम जी देवासी ने 35800 वोटो से शानदार जीत की, आज मां चामुण्डा के भक्त और विधायक श्री ओटा राम जी देवासी उनके पैतृक गांव पहुंचकर साफा, माला और जूते पहनाकर आज उनका संकल्प पुरा करवाया, उनके साथ पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुरजपाल सिंह देवडा, मंडल अध्यक्ष नरपत सिंह राडबर, मंडल महामंत्री जितेंद्र सिंह देवड़ा, जूजा राम देवासी, राणा राम देवासी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोनू रावल सहित कई कार्यकर्त्ता साथ रहे