ड्राइवर द्वारा तीन दिवसीय हड़ताल राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर वाहन चालक ड्राइवर के द्वारा तीन दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया एवं कानून को वापस लेने को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर टीकमचंद बोहरा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को सोपा जानकारी के अनुसार वाहन चालकों ने ज्ञापन में बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा वाहन चालकों(ड्राईवर) के विरूद्ध जो कानून बनाया जा रहा है वो ड्राईवरों के हितों एवंपरिजनों के खिलाफ बनाया है। जिसमें ड्राईवर को 10 साल की जेल एवं 5 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। अगर उक्त कानून लागू हो जाता है तो वाहन चालकों के परिजनों के भूखे मरने की नौबत आ जायेगी तथा दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो जायेंगे। वहां चला कौन चेतावनी देकर बताया कि अगर केन्द्र सरकार द्वारा उक्त कानून लागू कर दिया गया तो सभी वाहन चालकोंद्वारा देशव्यापी आन्दोलन किया जायेगा। अतिशीघ्र वाहन चालकों के खिलाफ लागू किये जा रहे कानून को निरस्त करवाये जाने की मांग की इस मौके पर रामदेव कहार ,सत्यप्रकाश धाकड़, नेमीचंद खटीक, सत्य प्रकाश भाया, राजकुमार कुमावत ,कैलाश कहार महावीर पारीक,टोनु मंसुरी ,राजेश खटीक,मुबारीक हमाल ,मोहम्मद चिरागूदीन आदि मौजूद रहे