*यंग स्पोर्ट्स क्लब शाहपुरा ने जीता खिताब*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा
जिला बनने के बाद शाहपुरा में आयोजित प्रथम जिला स्तरीय सीनियर ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता ठाकुर बाबा वॉलीबॉल एकेडमी द्वारा आयोजित की गई। आज प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में यंग स्पोर्ट्स क्लब शाहपुरा ने मोर्निंग स्पोर्ट्स क्लब को 3-1से हराकर खिताब अपने नाम किया।
समापन समारोह मे मुख्य अतिथि राजेंद्र जांगिड़, विशिष्ट अतिथि सुरेश धाकड़,भंवर लाल धाकड़, रामस्वरूप धाकड़, द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफ़ी व पारितोषिक दिए गए। यंग स्पोर्ट्स क्लब टीम की तरफ से मनीष मेघवंशी, संजय गुर्जर, रोहित धाकड़,शंकर कोली,निखिल जाट,स्वयं सिंह चौहान, दीपक टेपन, पराक्रम सिंह,वेदांत व्यास,शुभम प्रजापत, के उत्कृष्ट खेल की बदौलत टीम विजेता बनी।यंग स्पोर्ट्स क्लब के सचिव राजेन्द्र सिंह धाभाई व अध्यक्ष रामप्रसाद कुम्हार और कोषाध्यक्ष श्री विनय जी डांगी ने विजेता टीम को बधाई दी।