ग्रामीणों में वितरित किए पूजित अक्षत चावल ।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम भोजरास में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पूजित पीले अक्षत व पत्रको के वितरण का कार्य हनुमान जी के मंदिर में श्री राम के जयकारों के साथ भील मोहल्ले से शुरुआत करके राम भक्तों द्वारा गांव में घर घर जाकर तिलक लगाकर वितरित किए। साथ ही राम भक्तों द्वारा 22 जनवरी को दीपावली की तरह मंदिरों व अपने घरों पर साफ सफाई करके पांच पांच दीपक जलाने की अपील की। इस अवसर पर वरिष्ठ कार सेवक मिश्री खारोल, समाजसेवी अशोक अजमेरा, भंवर लाल टेलर, दुर्गा प्रसाद मालपानी, जगदीश प्रसाद शर्मा, शंकर खारोल , अमर चन्द भील , राधेश्याम तेली ,प्यार चंद बैरवा, रतन भील , गोपाल कुमार , महावीर चौहान , कालू भील, कैलाश शर्मा, धेवर शर्मा , नारायण गुर्जर, मिश्री जाट , महावीर नागला, लालाराम भील , आदि राम भक्त मौजूद थे।