*संतोषपुरा में बंजारा समाज 22 भी जनवरी तक चलायेगा अखंड जोत*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा
आज अयोध्या से पूजित अक्षत कलश यात्रा संतोषपुरा पहुची जिसमें ग्राम वासियों ने भव्य शोभायात्रा निकालकर 22 जनवरी 2024 प्राण प्रतिष्ठा होने तक गांव के सभी मंदिरों में अखंड ज्योति जलाने का संकल्प लिया विश्व हिन्दू परिषद् के जिला सह मंत्री धनराज वैष्णव राम जन्मभूमि आंदोलन व इतिहास पर प्रकाश डाला खंड सह कार्यवाह दिलिप पाराशर ने प्राण प्रतिष्ठा के दिन होने वाले कार्यक्रमो के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम में नगर संघ चालक कन्हैया लाल वर्मा, प्रखंड मंत्री मुकेश सेन,राजमल बंजारा,रोडु बंजारा, विक्रम बंजारा, बहादुर सिंह,नाहर,मूला बंजारा,मुरली,आदि कई ग्रामवासी उपस्थित थे