गाजेबाजे के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अयोध्या से आये पूजित अक्षत वितरण किए गए।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)शहर के विभिन्न क्षेत्र में अयोध्या से आए हुए अभिमंत्रित अक्षत को श्री राम मंदिर के चित्र सहित श्री रामदरबार व भारत माता की झांकी ध्वज पताका से सजाकर भक्तिमय माहौल में ढोल नगाड़ों के साथ सिंधी कोलोनी, कुम्हार मोहल्ला ,अम्बे कल्याण मंदिर होते हुए नाडी मोहल्ला, होते हुए निरंकारी भवन के पास सभी घरों में वितरित किए गए। लोगो ने पूजित अक्षत की जगह जगह पूजा अर्चना करी। सभी से आग्रह किया की 22 जनवरी को दीपावली की तरह धूमधाम से मनाना है दीपोत्सव करना है, मिठाई बनानी है, अपने आसपास के मंदिरो में जाना है ,और प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उस एतिहासिक कार्यक्रम को लाइव देखना है और 22 जनवरी पश्चात् सभी को परिवार सहित अयोध्या जाकर प्रभु श्री राम लला के दर्शन करने है। इस दौरान रतन काबरा, कैलाश लड्ढा, नवनीत काष्ठ, शिव पोरवाल, मुकेश शर्मा, सत्यनारायण प्रजापत, लोकेश शर्मा, शांतनु शर्मा, मोहनी देवी मौजूद थे।