हुरडा पंचायत समिति की बैठक विधायक सांखला के सानिध्य में हुई, जिसमें 212 करोड़ के विकास कार्य का हुआ अनुमोदन।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक विधायक जब्बर सिंह सांखला के आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक में विधायक जब्बर सिंह सांखला ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधीगण आपसी सामंजस्य से जनहित का काम करें। पंचायत समिति सभा भवन में विधायक जब्बर सिंह सांखला के मुख्य आतिथ्य व पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड की अध्यक्षता में साधारण सभा का आयोजन किया गया,जिसमें उपखंड अधिकारी निशा सहारण ,तहसीलदार रणवीर सिंह मोजूद रहे।
प्रधान राठौड़ ने 23 ग्राम पंचायतो में कुल 3000 कार्यों के निमित्त 212 करोड रुपए के विकास कार्यों का सदन मे अनुमोदन किया ।
विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति ने पूर्व सभा में जनप्रतिनिधि गणो द्वारा बताए गए विकास कार्यों की समीक्षा की। सरपंच गण एवं पंचायत समिति सदस्यों ने क्षेत्र में खराब सड़कों के निर्माण हेतु विभागीय अधिकारी ताराचंद खटीक से बात की जिस पर विभागीय अधिकारी ने बताया कि सभी सड़कों के एस्टीमेट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है वित्तीय स्वीकृति के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू होंगे।
हुरडा क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि गण ग्रामीण सड़कों में मुख्य मार्ग पर अनावश्यक उगे हुए कंटीली झाड़िया व बंबूलो को विभागीय स्तर पर हटाने की मांग , बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाने, चंबल योजना एवं पेयजल संबंधी कार्य एवं चारागाह भूमि पर अवैध कब्जे हटाने की मांग की। विधायक सांखला ने ग्राम गढ़वालों का खेड़ा ,फलामदा ,सोडार, टोकर वाड के काश्तकारो को सरकार बदलने के बाद बिजली आपूर्ति के नियमों में बदलाव एवं अव्यवस्थाओं का आरोप लगाते शीघ्र ही नियमों में बदलाव करने व किसानों को पर्याप्त 6 घंटे बिजली उपलब्ध कराने हेतु आदेशित किया।
विधायक ने हुरडा ब्लॉक में कार्यरत समस्त विभागों के विभागीय अध्यक्षों से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन से प्राप्त परिवेदनाओं को बिना किसी राजनीतिक द्वैष्ता पूर्ण कार्य करें एवं जनता के प्रति सेवा करने का भाव रखें। साधारण सभा में पंचायत समिति हुरडा ब्लॉक के सरपंच गण, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य सहित सभी विभागों के विभागीय अध्यक्ष मौजूद थे।