सहकारिता मंत्री दक का भीलवाड़ा पहली बार आने पर भाजपा जिला संगठन ने किया जोरदार स्वागत अभिनंदन
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 5 जनवरी भाजपा जिला संगठन द्वारा राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं नागरिक उड्यन मंत्री गौतम कुमार दक के भीलवाड़ा पहली बार आने पर सर्किट हाउस में जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया, भाजपा जिला संगठन की ओर से मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर विजय तिलक लगाया गया सभी पदाधिकारी ने सहकारिता मंत्री का स्वागत किया
इस अवसर पर उन्होंने विश्वास दिलाया कि सहकारिता के माध्यम से आमजन के हित में कार्य किए जाएंगे
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा जिला प्रभारी रतनलाल गाडरी, सभापति राकेश पाठक, अब्दुल हमीद शेख, प्रहलाद त्रिपाठी, राजकुमार आचलिया, छैल बिहारी जोशी, बाबूलाल आचार्य मंजू चेचानी, अविनाश जीनगर ,भगवती प्रसाद जोशी ,अमित सारस्वत गोपाल तेली, सुरेंद्र सिंह मोटरास, ललित अग्रवाल ,रूपलाल जाट ,कैलाश सोनी, अंकुर बोरदिया,मीनाक्षी नाथ ,अजय नौलखा, कुलदीप शर्मा राजेश सेन, पुरण डीडवानिया, पीयूष डाड, अनिल सिंह जादौन, उम्मेद सिंह राठौड सहित विभिन्न भाजपा प्रकोष्ठों के संयोजक भाजपा पार्षद गण पदाधिकारी गण कार्यकर्ता उपस्थित थे