नेत्र ज्योति दिलाना पुण्य का कार्य – विधायक कोठारी
– निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर में 67 रोगियों की जांच
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 5 जनवरी। श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति और स्पर्श हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में जिला अंधता नियंत्रण सोसाइटी के आर्थिक सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन आरसी व्यास कॉलोनी रिंग रोड स्थित अपना घर में किया गया। समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि शिविर का शुभारंभ शहर विधायक अशोक कोठारी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर लगाकर नेत्र ज्योति दिलाना पुण्य कार्य है। शिविर में स्पर्श हॉस्पिटल की नेत्र विशेषज्ञ एवं फेको सर्जन डॉक्टर कृष्णा हेड़ा ( पूर्व चिकित्सक गोमाबाई नेत्रालय नीमच ) ने 67 रोगियों की जांच की। चयनित रोगियों के ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे। यह शिविर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय माणकलाल नुवाल की स्मृति में उनके पुत्र सत्यनारायण नुवाल एवं पुत्रवधू चंद्रकांता नुवाल द्वारा आयोजित कराया गया। शिविर में सुभाष गर्ग, छीतरमल लढा, गणपत जागेटिया, अरुण जागेटिया, रामनारायण सोमानी, शांता सोमानी, दयाशंकर सोमानी, श्यामसुंदर पारीक आदि ने सेवाएं दी।