मकर संक्रांति पर खटीक समाज की खेलकूद प्रतियोगिता होगी आयोजित
गंगापुर रामप्रसाद माली
खटीक समाज द्वारा मकंर संक्रान्ति पर्व के अवसर पर प्रथम एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में गंगापुर कस्बे निवासरत प्रवासी व अप्रवासी खटीक समाज के महिला व पुरुष सम्मिलित होंगे। प्रतियोगिता प्रतिनिधि मंडल के शारिरिक शिक्षक नवरतन चन्देल ने बताया कि गंगापुर मे प्रथम बार एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन खटीक समाज द्वारा किया जा रहा है, जिसमे कस्बे में निवास कर रही समाज की सभी गौत्रों के समाज बंधु भाग लेंगे । प्रतियोगिता प्रातः 09 बजे से शुरू होकर दोपहर 01 बजे तक रहेगी ओर उसके बाद आगन्तुक सभी समाज जनों के लिए भोजन रहेगा । प्रतियोगिता में पुरुष व महिला जूनियर वर्ग (15 वर्ष से 30 वर्ष ) ओर सीनियर वर्ग ( 30 वर्ष से ऊपर ) इन दो ग्रुपो मे आयोजित होगी । आयोजन प्रभारी राकेश सोलंकी ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी वर्गों के लिए चार खेलों रस्साकस्सी, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़ व बोरी दौड़ को सम्मिलित किया गया हैं।प्रतियोगिता में विजयी होने वाले प्रतियोगियों को ट्रॉफी व मेडल प्रदान किये जायेंगे । आयोजन को लेकर मिटिंग की गयी जिसमे एडवोकेट जगदीश बुलिवाल, योगेश कुमार चन्देल, पवन दायमा, चेतन दायमा, सुनिल चन्देल, अक्षय दायमा, भेरु दायमा, विवेक चंदेल, ईश्वर दायमा, शंम्भू दायमा, नवीन दायमा, राहुल चन्देल, शंकर दायमा, आकाश , विनोद चंदेल ओर गौतम चन्देल सहित समाज के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।