हुरडा महात्मा गॉंधी विधालय में ब्यूटी एवं हेल्थ केयर शिविर आयोजित।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम में व्यावसायिक शिक्षा के तहत चल रहे ब्यूटी एवं हेल्थ केयर शिविर का अवलोकन प्रधानाचार्य माधव लाल गुर्जर,प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग, वरिष्ठ व्याख्याता शांतिलाल जीनगर एवं व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी व्याख्याता प्रियंका गर्ग द्वारा किया गया!शिविर में मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग एवं अध्यक्षता प्रधानाचार्य माधव लाल गुर्जर ने की! व्यावसायिक प्रशिक्षक संध्या राठौड़ ने संपूर्ण शिविर का अवलोकन करवाया जिसमें ब्यूटी एवं हेल्थ केयर से संबंधित समस्त सामग्री जो बालिकाओं द्वारा तैयार की गई है की जानकारी दी ! प्रधानाचार्य माधव लाल गुर्जर ने सभी सामग्री की भूरि भूरि प्रशंसा की! मुख्य अतिथि सत्येंद्र गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार का यह एक अभिनव प्रयास है जिसका लाभ बालिकाओं को मिल रहा है!वरिष्ठ व्याख्याता शांतिलाल जीनगर ने कहा कि अधिक से अधिक बालिकाएं इससे लाभान्वित हो रही है यह बहुत ही खुशी की बात है! व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी व्याख्याता प्रियंका गर्ग ने बताया कि इसमे 131 बालिकाएं भाग ले रही है!इस अवसर पर व्यावसायिक प्रशिक्षक संध्या राठौड ने कहा कि सौंदर्य प्रसाधन की कई वस्तुएं बालिकाएं तैयार कर रही है एवं रोजगार से जुड़ रही है!इस अवसर पर विद्यालय से उषा शर्मा, सुनीता लोहार, सुशीला त्यागी,पिंकी खटीक, प्रहलाद साहू,दुर्गेश झा,गुलाबचंद जीनगर, कौशल्या एवं रविकांत प्रजापति मौजूद थे!कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता शांतिलाल जीनगर के द्वारा किया गया!