श्री गांधी का कोई पयार्य नहीं विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में वैष्णव प्रथम।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा सेवासदन में रूपलाल सोमानी की स्मृति में आयोजित निबंध प्रतियोगिता श्री गांधी का कोई पर्याय नहीं विषय पर आयोजित की गई जिसमें श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12 की छात्रा चीनू वैष्णव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि सेवा सदन द्वारा चीनू वैष्णव को एक हजार नगद तथा चल वेजयंती ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल का भी सम्मान किया गया साथ ही विद्यालय की प्रशंसा की गई
विद्यालय परिवार द्वारा चीनू वैष्णव का विद्यालय में स्वागत किया गया। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह सहित स्टाफ मौजूद था।