कोदूकोटा में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 29 जनवरी। सुवाणा पंचायत समिति क्षेत्र के कोदूकोटा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती डिम्पल कोठारी एवं प्रभारी राम प्रसाद मीणा ने बताया कि शिविर के दौरान डॉक्टर दिव्या जीनगर,डॉक्टर शालिनी खटीक,डॉक्टर जितेंद्र कुमार जलदीप और डॉक्टर आदित्य व्यास द्वारा 180 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओ द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता,निबंध प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस दौरान अध्यापक यशपाल रेगर सहित कई उपस्थित थे।