श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के दर्शन के लिए भीलवाड़ा जिले के राम भक्त हुए रवाना
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के लिए गंगापुर सहित भीलवाड़ा जिले के विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 260 कार्यकर्ता मातृशक्ति महिलाएं दर्शन के लिए आज अयोध्या आस्था स्पेशल ट्रेन से हुए रवाना। इस ट्रेन में चित्तौड़ प्रांत जिसमें उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर जिले के कार्यकर्ता यात्रा कर रहे हैं जो 4 फरवरी को अयोध्या पहुँचेगे ओर 5 फरवरी को रामलला के दर्शन कर 6 को पुनः भीलवाड़ा पहुँचेगे। रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ता जय श्री राम भारत माता की जय वंदे मातरम के जय घोष लगाते हुए व भगवा दुपट्टे पहन भगवा झंडा लहराते हुए ट्रेन में बैठे। इस मौके पर चित्तौड़ प्रान्त मंत्री कौशल गोड, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चित्तौड़ प्रान्त संयोजक शकर माली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सयोजक बनवारी सोनी विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री गणेश प्रजापत, भीलवाड़ा विभाग विशेष संपर्क प्रमुख विजय ओझा,चांदमल सोमानी,भारत गेगट,विनीत त्रिवेदी, विधायक गौभक्त अशोक कोठारी, सुभाष बाहेती, गोविंद सोडानी,अखिलेश व्यास,प्रितेश जैथलिया,रविंद्र जाजू,सुशील सुवालका,ओम प्रकाश बुलिया मौजूद रहे। वही गंगापुर से बजरंग दल जिला संयोजक शोभा लाल जीनगर, गुणवंत सोनी, विद्या प्रसाद जोशी, अमृत पटवा , दिनेश लक्षकार ,मुकेश सालवी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।