धन कमाना, दान देना आसान मानवता की सेवा बड़ा कठिन काम- कोठारी
तीन दिवसीय पुराना शहर माहेश्वरी सभा के निशुल्क नेत्र शिविर में 113 रोगियों को परामर्श दिया
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 5 फरवरी
पुराना शहर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा, श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं अन्धता निवारण सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित निशुल्क तीन दिवसीय नेत्र परामर्श एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ आज प्रातः आरसी व्यास कॉलोनी स्थित अपना घर वृद्धाश्रम में प्रारंभ हुआ इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी ने कहा कि धन कमाना, दान देना आसान कार्य ,लेकिन सेवा कार्य बड़ा कठिन है समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने इस अवसर बताया कि समिति हर माह 5 व 20 तारीख को निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित कर रही है इस अवसर पर सभी पधारे अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया ,निशुल्क नेत्र शिविर के शुभारंभ पर जगदीश प्रसाद कोगटा, दीनदयाल मारू, पुराना शहर माहेश्वरी सभा अध्यक्ष कैलाश बाहेती ने अपने विचार रखें
समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि शिविर में 113 नेत्र रोगियों को निशुल्क परामर्श फेको सर्जन डॉ कृष्णा हेडा ने परामर्श दिया इस अवसर पर ओम नारायणीवाल,देवेंद्र सोमानी, सत्येंद्र बिरला, रमेश राठी, केदार गगरानी संजय जागेटिया ,नारायण लाल लढडा, सत्यनारायण डाड, अशोक काबरा, शांतिलाल डाड, सुरेश कचोलिया ,राजेंद्र कचोलिया प्रमोद डाड ,कैलाश मुन्दडा, भेरूलाल डाड सहित पुराना शहर माहेश्वरी सभा के मंत्री सत्यनारायण तोतला, श्याम जागेटिया, जय प्रकाश मुन्दडा, शांतिलाल मलाला, हरिराम मंत्री महेश बाहेती सहित क्षेत्रीय सभाओं के माहेश्वरी समाज के सभी अध्यक्ष मंत्री मौजूद थे समिति के दयाशंकर शुक्ला, सुभाष गर्ग, रामनारायण सोमानी, श्यामसुंदर पारिक, छीतर मल लढडा ,शांता देवी सोमानी ने सेवाएं दी, 6 फरवरी को मोतियाबिंद के ऑपरेशन स्पर्श हॉस्पिटल टंकी के बालाजी के पास किए जाएंगे, 7 फरवरी को निशुल्क दवाई व काले चश्मे वितरित किए जाएंगे शिविर में विगत शिविर के नेत्र रोगियों को भी देखा गया